Sunday, January 19, 2025
चमोली जनपद मुख्यालय गोपेश्वर में केंद्रीय विद्यालय का नया भवन
चमोली जनपद मुख्यालय गोपेश्वर में केंद्रीय विद्यालय का नया भवन बनकर तैयार हो गया है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवन का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय भवन में निर्मित कक्षा कक्ष, प्रयोगशाला, कैंटीन, शौचालय, बच्चों की सुरक्षा के रैलिंग, खेल मैदान, ड्रेनेज सिस्टम एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि विद्यालय भवन में बिजली, पानी और फायर सेफ्टी की तकनीकी निरीक्षण के लिए समिति गठित करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध करें और समिति की रिपोर्ट के अनुसार इसमें जो भी कमियां परिलक्षित होती है, तो उसको दूर करते हुए यथाशीघ्र विद्यालय भवन को हस्तांतरित किया जाए। जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द नए भवन में विद्यालय का संचालन शुरू कराने के निर्देश भी दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने केंद्रीय विद्यालय पंजीकृत बच्चों की संख्या और स्टाफ के बारे में भी जानकारी ली। कार्यदायी संस्था सीएडंडीएस यूपी जल निगम के इंजीनियर्स मनोज कुमार और साइट इंजीनियर संतोष सिंह ने बताया कि तीन एकड़ क्षेत्रफल में 30.29 करोड़ की लागत से केंद्रीय विद्यालय भवन, 08 स्टाफ क्वाटर, 01 प्रधानाचार्य आवास, खेल मैदान, चार दीवारी एवं अन्य सभी स्वीकृत निर्माण कार्य पूर्ण कर दिए गए है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
125 किलोमीटर लंबी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को जनपद चमोली के कर्णप्रयाग, सेवाई में संचालित ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के कार्यो का स्थली...
-
Construction of Hill Roads (Retaining Walls, Breast Walls and Parapets) The retaining walls are the most important structure in a hill road...
-
Geo metrics of hill Roads the roads in hills need special attention in fixing up geometric standard for gradient, super elevation, radius ...
No comments:
Post a Comment