उन्होंने रेल विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों से रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे कार्यों, अवस्थापना सुविधाओं और परियोजना की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने परियोजना में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे श्रमिकों से मुलाकात कर उनका भी कुशलक्षेम भी जाना। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अब पहाड़ो तक रेल पहुंचने का सपना पूरा हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद प्रदेशवासियों को न केवल यह यातायात सुविधा मिलेगी, बल्कि बद्रीनाथ और केदारनाथ आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को भी इसका भरपूर लाभ मिलेगा। रेल परियोजना के अधिकारियों ने बताया कि 125 किलोमीटर लंबी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर 16 टनल और 12 स्टेशन बन रहे है। आगामी 2026 दिसंबर तक इस परियोजना का अधिकांश कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। गौचर के भट्टनगर से सेवाई तक 6.3 किमी स्केप टनल विगत 25 दिसंबर को ब्रेक थ्रू हो चुकी है, जबकि 6.2 किलोमीटर मेन टनल आगामी मार्च में ब्रेक थ्रू हो जाएगी।
Showing posts with label 125 किलोमीटर लंबी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना. Show all posts
Showing posts with label 125 किलोमीटर लंबी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना. Show all posts
Sunday, January 19, 2025
125 किलोमीटर लंबी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को जनपद चमोली के कर्णप्रयाग, सेवाई में संचालित ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया।
Subscribe to:
Posts (Atom)
Break Through Done at Silkyara Tunnel :
Break Through Done at Silkyara Tunnel : The last blast of Silkyara Tunnel was done in the presence of MD NHIDCL. Hon’ble CM Uttrakhand and ...
-
Camber/ Cross Fall The reason for that is because most roads have a camber to them that helps water drain off of them rather than poolin...
-
Embedment length The length of embedded steel reireinforcement, 1 provided beyond a critical section. The fibre length also defines the e...